देशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

पाली: अंत्योदय शिविर बना लीला देवी के जीवन का उजाला, JE ने जेब से भर दी बिजली कनेक्शन की राशि

पाली : पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा के अंतर्गत पाली पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सोनाईमांझी में आयोजित शिविर एक गरीब महिला लीला देवी के लिए उम्मीद की किरण बन गया। न तो वे पढ़ी-लिखी हैं, न ही उनके पास बिजली कनेक्शन के लिए पैसे थे—फिर भी आज उनके घर में उजाला है।

बिना फार्म भरे, बिना राशि दिए मिला बिजली कनेक्शन
लीला देवी ने शिविर में उपस्थित होकर सहायक अभियंता प्रकाश पटेल को अपनी समस्या बताई। उन्होंने कहा, “ना पढ़ी-लिखी हूं, ना डिमांड राशि भरने के पैसे हैं।” इस पर अभियंता पटेल ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए अपनी जेब से ₹2500 भर कनेक्शन की प्रक्रिया पूरी की और तुरंत ही घर में बिजली कनेक्शन चालू करवाया। साथ ही स्वामित्व योजना के तहत प्रॉपर्टी कार्ड भी प्रदान किया गया, जिससे लीला देवी की आंखों में खुशी के आंसू छलक उठे।

सरकार की मंशा के अनुरूप आमजन को मिल रहा सीधा लाभ
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा के अनुरूप अंत्योदय शिविरों में प्रशासनिक कार्यों के साथ सामाजिक सरोकार भी निभाए जा रहे हैं। इस सराहनीय कार्य के लिए लीला देवी ने मुख्यमंत्री, जिला प्रशासन, सरपंच पूरण कंवर, पंचायत समिति प्रधान मोहिनी देवी और सहायक अभियंता प्रकाश पटेल का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Rajasthan Today

Related Articles

Back to top button