देशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

बाली: मालनू, लुंदाडा और लालपुरा में अंत्योदय संबल शिविर आयोजित, सैकड़ों ग्रामीणों को मिला राहत

पाली : पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत बाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत मालनू, लुंदाडा और लालपुरा में शिविर आयोजित किए गए, जहां सैकड़ों ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिला और उनकी समस्याओं का मौके पर समाधान किया गया।

शिविर प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि मालनू कैंप में राजस्व विभाग द्वारा 1 आपसी सहमति से विभाजन, 4 सीमा ज्ञान, 2 रास्ते विवाद और 18 नामांतरण प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

अन्य विभागों की प्रमुख उपलब्धियां: पंचायती राज विभाग: 12 स्वामित्व कार्ड वितरित, विद्युत विभाग: 4 स्थानों पर पेड़ों की सुरक्षित कटाई-छंटाई, कृषि विभाग: 31 मृदा नमूने लेकर बनाए गए मृदा स्वास्थ्य कार्ड, PHED: 2 जल लीकेज किए दुरुस्त, वन विभाग: 500 से अधिक पौधे वितरित, खाद्य सुरक्षा विभाग: 65 आधार सिडिंग व 80 से अधिक ई-केवाईसी, चिकित्सा विभाग: 155 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण, पशुपालन विभाग: 22 पशुपालकों को लाभ, महिला एवं बाल विकास: पोषण ट्रैकर पर 68 लाभार्थियों का ई-केवाईसी

इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे और उन्होंने शिविरों में दी जा रही सुविधाओं की सराहना की।

Rajasthan Today

Related Articles

Back to top button