देशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य
पाली : संत शिरोमणि लिखमीदास महाराज की 275वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई
गुरु पूर्णिमा पर भजन संध्या, ध्वजा चढ़ाई और महाआरती के साथ हुआ आयोजन

पाली : श्री श्री 1008 संत शिरोमणि लिखमीदास जी महाराज की 275वीं जयंती का भव्य आयोजन पाली के माली समाज विकास संस्था सोसाइटी नगर भवन में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर रात्रि कालीन भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें प्रसिद्ध भजन गायकों रमेश माली और नानूराम जी माली ने अपनी प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।
सुबह समाजजनों ने ढोल-नगाड़ों के साथ नाचते-गाते ध्वजा यात्रा निकाली जो मंदिर पहुंचकर ध्वजा चढ़ाने के साथ संपन्न हुई। तत्पश्चात महाआरती और प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में माली समाज अध्यक्ष रमेश टाक, उपाध्यक्ष पप्पूराम सोलंकी, कोषाध्यक्ष सुरेश सांखला, समेत समाज के अनेक पदाधिकारी एवं गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।