देशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

विधि एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल ने शहीद ऋषिराज सिंह को दी श्रद्धांजलि, परिजनों से की मुलाकात

पाली : राजस्थान सरकार के संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल शनिवार को पाली जिले के खिंवादी गांव पहुंचे, जहां उन्होंने चूरू में वायुसेना के जगुआर फाइटर जेट क्रैश में शहीद हुए फ्लाइट लेफ्टिनेंट ऋषिराज सिंह देवड़ा को श्रद्धासुमन अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।

मंत्री पटेल ने शहीद के पिता जसवंत सिंह देवड़ा से भेंट कर शोक संवेदना प्रकट की और कहा कि राष्ट्र को उनके बेटे पर गर्व है। उन्होंने परिवार को सरकार की ओर से हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया। इस मौके पर शहीद के परिजन व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। शहीद ऋषिराज की शहादत को पूरा राजस्थान सम्मान और गर्व के साथ नमन कर रहा है।

Rajasthan Today

Related Articles

Back to top button