देशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

भारी बारिश के बीच पाली कलेक्टर की सख्त चेतावनी: जलभराव पर तुरन्त कार्रवाई हो, जनहानि किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं

जिला स्तरीय साप्ताहिक समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देश, सभी अधिकारी फील्ड में रहें सक्रिय

पाली : जिले में लगातार हो रही बारिश के मद्देनजर सोमवार को जिला कलेक्टर एल.एन. मंत्री ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अब तक पाली शहर में 7 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है, जिससे जलभराव की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में संबंधित विभाग तुरंत प्रभावी जल निकासी के उपाय सुनिश्चित करें।

बैठक में यूआईटी, नगर परिषद, जल संसाधन विभाग समेत सभी विभागों को समन्वय के साथ काम करने को कहा गया। कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी फील्ड में रहें, स्थिति पर नजर रखें और तुरंत कार्रवाई करें।

विद्युत, चिकित्सा और राहत प्रबंधन पर विशेष जोर
कलेक्टर ने बिजली विभाग को निर्देश दिए कि करंट की किसी भी सूचना पर तुरंत समाधान करें। सीएमएचओ को निर्देश दिए कि सभी डॉक्टर मुख्यालय पर उपलब्ध रहें और मरीजों की सेवा में कोई कमी न रहे।

रैन बसेरों, कंट्रोल रूम व राहत साधनों की तैयारी पर निर्देश
कलेक्टर ने कहा कि कंट्रोल रूम में 24 घंटे जिम्मेदार अधिकारी मौजूद रहें। जेसीबी, ट्रैक्टर और अन्य राहत संसाधनों को रिज़र्व में रखने के निर्देश दिए गए ताकि गंभीर हालात में मरीजों या प्रभावित लोगों की मदद की जा सके।

pali

खास क्षेत्रों पर विशेष निगरानी
रामदेव नगर, विकास नगर, जय नगर, ट्रांसपोर्ट नगर जैसे जलभराव वाले इलाकों में विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। सिविल डिफेंस टीम को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

जरूरत पड़ी तो फूड पैकेट भी होंगे तैयार
रसद विभाग को फूड पैकेट की तैयारी के लिए निर्देशित किया गया है ताकि बाढ़ जैसी स्थिति में तुरंत राहत पहुंचाई जा सके।

बैठक में एडीएम बजरंग सिंह, प्रशिक्षु आईएएस बिरजू गोपाल, नगर परिषद आयुक्त नवीन भारद्वाज, सीएमएचओ डॉ. विकास मरवाल समेत सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Rajasthan Today

Related Articles

Back to top button