पाली : जलभराव से जल्द राहत के संकेत, कलेक्टर मंत्री और एसपी जाट ने फिर लिया हालात का जायजा

पाली : शहर में लगातार हो रही भारी बारिश के बाद उत्पन्न जलभराव की स्थिति को गंभीरता से लेते हुए जिला कलेक्टर एल.एन. मंत्री और पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने मंगलवार को फिर शहर के विभिन्न प्रभावित इलाकों का दौरा किया। अधिकारियों ने नयागांव, बोमादड़ा तिराया, बहतर फीट बालाजी, पांच मौखा पुलिया, हाउसिंग बोर्ड और रामदेव रोड समेत कई क्षेत्रों का निरीक्षण कर जल निकासी व्यवस्था की समीक्षा की।
कलेक्टर मंत्री ने कहा कि पहले से ही नालों की सफाई और अतिक्रमण हटाने जैसे कार्य किए जा चुके हैं, जिससे अधिकांश क्षेत्रों में पानी निकल रहा है। हालांकि अत्यधिक वर्षा के कारण कुछ इलाकों में जलभराव की समस्या बनी हुई है, जिसे शीघ्र हल करने के लिए अधिकारी क्षेत्र में मौजूद हैं और हर स्तर पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है।
प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। सभी संबंधित विभागों — यूआईटी, नगर निगम, चिकित्सा विभाग, आपदा प्रबंधन इकाई सहित — को निर्देश दिए गए हैं कि वे फील्ड में रहकर आमजन से संवाद करें और उनकी समस्याओं का तत्काल समाधान करें। जिला प्रशासन द्वारा लगातार की जा रही मॉनिटरिंग और जिम्मेदार अधिकारियों को सौंपी गई क्षेत्रीय जिम्मेदारी से जल्द ही जलभराव की स्थिति में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।