देशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य
पाली के जिनेंद्र जैन को मिलेगा राष्ट्रीय सम्मान, राष्ट्रपति भवन में होगा सम्मानित

पाली : भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के राज्य निदेशक एवं पाली शाखा के सचिव जिनेंद्र जैन को उनकी संस्था में 40 वर्षों की उत्कृष्ट सेवा और मानव सेवा में उल्लेखनीय योगदान के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार “आईआरसीएस अवॉर्ड ऑफ मेरिट” से सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार 18 जुलाई 2025 को महामहिम राष्ट्रपति के सान्निध्य में राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में प्रदान किया जाएगा।
75 वर्षों में पहली बार राजस्थान से किसी व्यक्ति को यह सम्मान मिलने जा रहा है, जो पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है। संस्था सचिव जिनेंद्र जैन मंगलवार को सम्मान प्राप्त करने के लिए दिल्ली रवाना हुए। इस उपलब्धि पर संगठन सचिव ओमप्रकाश भंडारी, सहसचिव अनिल गुप्ता, सभापति जगदीश गोयल समेत कार्यकारिणी सदस्यों ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।