Paliदेशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

पाली में आपदा राहत की समीक्षा बैठक, जलभराव क्षेत्रों से तत्काल निकासी के निर्देश

पाली : जिले में जलभराव की स्थिति को देखते हुए आपदा एवं राहत कार्यों की समीक्षा हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर एल.एन. मंत्री की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं नियुक्त पर्यवेक्षकों से क्षेत्रवार वर्तमान स्थिति की जानकारी ली गई और प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए गए।

जिला कलक्टर ने नगर निगम, यूआईटी और जल संसाधन विभाग को जलभराव वाले क्षेत्रों से तुरंत जल निकासी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहां आवश्यक हो वहां मडपंप, जेसीबी, इलेक्ट्रिक पंप आदि संसाधनों का प्रयोग करते हुए तुरंत प्रभाव से जल निकासी की जाए। साथ ही जरूरत पड़ने पर उपकरण किराये पर लेकर भी राहत कार्य में तेजी लाई जाए।

शिक्षा विभाग को निर्देशित किया गया कि जिन विद्यालयों में जलभराव की स्थिति है, वहां घरेलू मोटरों अथवा अन्य वैकल्पिक माध्यमों से जल निकासी तुरंत करवाई जाए। सभी विभागों को 24×7 अलर्ट मोड में रहने, फोन चालू रखने और किसी भी आपात स्थिति में तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश भी दिए गए। कलक्टर मंत्री ने कहा कि जल निकासी से संबंधित दैनिक रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत की जाए। साथ ही एसडीआरएफ व सिविल डिफेंस की टीमें भी सतर्क रहें और आवश्यक स्थिति में तुरंत कार्यवाही सुनिश्चित करें।

बैठक में उपस्थित प्रमुख अधिकारी:
एडीएम डॉ. बजरंग सिंह, एडीएम सीलिंग अश्विनी के. पंवार, जिला परिषद सीईओ मुकेश चौधरी, यूआईटी सचिव डॉ. पूजा सक्सेना, एसडीएम विमलेन्द्र राणावत, नगर निगम आयुक्त नवीन भारद्वाज, प्रशिक्षु आईपीएस उषा यादव सहित अन्य विभागों के अधिकारी और कार्मिक मौजूद रहे।

Rajasthan Today

Related Articles

Back to top button