न्याय के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु विधिक शिविर आयोजित, आमजन को दी गई कानूनी जानकारी

पाली : विश्व अंतर्राष्ट्रीय न्याय दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पाली की ओर से विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया। यह शिविर राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (रालसा) जयपुर के निर्देशानुसार तथा जिला प्राधिकरण के सचिव व अपर जिला न्यायाधीश विक्रम सिंह भाटी के मार्गदर्शन में आयोजित किए गए।
शिविरों में अधिकार मित्र मांगीलाल तंवर, महेंद्र सिंह दहिया व पोकरराम सहित पैनल अधिवक्ताओं व पीएलवी द्वारा उपस्थित जनसमूह को अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्याय दिवस के महत्व की जानकारी दी गई। वक्ताओं ने बताया कि यह दिवस अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्याय प्रणाली की प्रासंगिकता को उजागर करता है और वैश्विक शांति एवं मानवाधिकारों की रक्षा में इसके योगदान को रेखांकित करता है।
इस अवसर पर आमजन को नालसा व रालसा द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे — निःशुल्क विधिक सहायता, राष्ट्रीय लोक अदालत, मध्यस्थता केन्द्र, पीड़ित प्रतिकर योजना, नालसा हेल्पलाइन 15100, बाल विवाह की रोकथाम, पॉश एक्ट, वरिष्ठ नागरिकों एवं महिलाओं के अधिकार, तथा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान — की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
जिले के विभिन्न तालुका क्षेत्रों में भी इसी तरह के शिविरों का आयोजन कर लोगों को उनके विधिक अधिकारों से अवगत कराया गया। इन आयोजनों का मुख्य उद्देश्य आमजन में न्यायिक प्रक्रियाओं के प्रति जागरूकता लाना और समाज में विधिक साक्षरता को बढ़ावा देना रहा।