जयपुर में राज्य स्तरीय रोजगार एवं सहकारिता उत्सव आयोजित, पाली में जिला स्तरीय समारोह में नवनियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित

पाली : राज्य स्तरीय रोजगार एवं सहकारिता उत्सव का भव्य आयोजन जयपुर जिला मुख्यालय पर संपन्न हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह, उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचन्द्र बैरवा, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी तथा सहकारिता मंत्री गौतम कुमार सहित अन्य गणमान्य अधिकारी उपस्थित रहे।
इसी क्रम में पाली जिले में जिला परिषद सभागार में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में राज्य स्तरीय उत्सव का लाइव प्रसारण दिखाया गया। कार्यक्रम में जिले के नवचयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए, जिससे अभ्यर्थी अत्यंत प्रसन्न हुए और उन्होंने सरकार का धन्यवाद व्यक्त किया।
जिला रोजगार अधिकारी मनीष थोरी ने बताया कि जिले के विभिन्न विभागों में कुल 198 सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। इन विभागों में मेडिकल, आयुर्वेद, सूचना प्रौद्योगिकी, सहकारिता, पुलिस, कॉलेज शिक्षा, शिक्षा, आईसीडीएस, पीएचईडी, महिला अधिकारिता, ऊर्जा आदि प्रमुख हैं।
कार्यक्रम में जिला कलक्टर एल.एन. मंत्री, जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट, जिला प्रमुख रश्मि सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. बजरंग सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद मुकेश चौधरी, पाली पंचायत समिति प्रधान मोहिनी देवी, संयुक्त निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी राजेश चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं अभ्यर्थी मौजूद रहे।