Paliदेशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य
विद्यालय परिसर में पौधारोपण कर लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

पाली : पर्यावरण संरक्षण को लेकर केरली ग्राम पंचायत के गुड़ा रामाजी स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक गिरधारी सिंह मेड़तिया केरली ने की, जिनकी उपस्थिति में सभी ने पर्यावरण बचाने का सामूहिक संकल्प लिया।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त विकास अधिकारी डॉ. प्रेमसिंह मेड़तिया, चंद्रप्रकाश पारिक, हिम्मतराम, दानाराम सैनी, समाजसेवी सुखाराम मेघवाल, हितेश सोनी, सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए अधिकाधिक पौधे लगाने और उनके संरक्षण की आवश्यकता पर बल दिया। सभी उपस्थितजनों ने लगाए गए पौधों की नियमित देखभाल करने का भी संकल्प लिया।