पाली: लखोटिया तालाब में मिला अधेड़ का शव, दो बच्चों के पिता थे मृतक, दस साल से रह रहे थे पाली में

पाली : शहर के लखोटिया तालाब में शुक्रवार सुबह एक अधेड़ व्यक्ति का शव तैरता हुआ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। रामनगर क्षेत्र के चादर बालाजी रोड स्थित प्याऊ के पीछे तालाब में शव दिखाई देने पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। तुरंत सूचना मिलने पर रामदेव रोड पुलिस चौकी और औद्योगिक नगर थाना की टीम मौके पर पहुंची।
एएसआई संपत राज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने स्थल का निरीक्षण किया। स्थानीय नागरिकों की सूचना पर नगर परिषद की टीम भी पहुंची, जिसमें निरीक्षक रवि आदित्य, जमादार प्रशांत जावा, कर्मचारी महेंद्र और चंद्रप्रकाश मौजूद रहे। शव को तालाब से बाहर निकालने का कार्य गोताखोरों पिंटू मामा, आबिद अली और जफर खान की मदद से किया गया। बाद में शव को बांगड़ हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में भिजवाया गया।
शुरुआती जांच में मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी, क्योंकि उसके पास कोई पहचान-पत्र नहीं मिला था। बाद में शव की शिनाख्त मनीष चौहान (40) पुत्र ओमप्रकाश जीनगर निवासी आशापुरा नगर, खोड़िया बालाजी (पाली) के रूप में हुई। मनीष मूलतः जोधपुर के प्रतापनगर का रहने वाला था, लेकिन पिछले 10 वर्षों से पाली में मजदूरी कर रहा था।
मृतक के साले जितेन्द्र जीनगर ने बताया कि मनीष गुरुवार सुबह काम पर जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा। शुक्रवार सुबह उसका शव तालाब में मिला। वह दो छोटे बच्चों का पिता था, जिनकी उम्र क्रमशः 5 और 3 वर्ष है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और मौत के कारणों की पुष्टि के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।