जिला स्तरीय जनसुनवाई में 15 प्रकरणों की सुनवाई, कलेक्टर एल.एन. मंत्री ने दिए त्वरित समाधान के निर्देश

पाली : जिला कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग कार्यालय में शुक्रवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। यह जनसुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला कलेक्टर एल.एन. मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें आमजन की समस्याएं सुनी गईं और अधिकतर मामलों में मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए गए।
जनसुनवाई में कुल 15 प्रकरण प्रस्तुत हुए, जिनमें स्वायत्त शासन के 7, राजस्व विभाग के 3, बिजली विभाग के 2, पंचायती राज के 1, एवं नगर विकास न्यास के 2 प्रकरण शामिल रहे। कलेक्टर मंत्री ने पानी, बिजली, राजस्व, पुलिस और अतिक्रमण जैसे जनहित से जुड़े मुद्दों पर अधिकारियों को तत्परता से कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
सतर्कता समिति बैठक में 12 मामलों की समीक्षा, 2 का मौके पर निस्तारण
जनसुनवाई के पश्चात आयोजित जिला सतर्कता समिति की बैठक में कुल 12 प्रकरणों की समीक्षा की गई, जिनमें से 2 मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। अन्य प्रकरणों को शीघ्र निपटाने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए गए।
संपर्क पोर्टल की लंबित फाइलों की समीक्षा
बैठक के दौरान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की भी विस्तार से समीक्षा की गई। कलेक्टर मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को लंबित मामलों को समयबद्ध रूप से निस्तारित करने के निर्देश दिए। इस वीसी में जयपुर से मुख्य सचिव एवं उच्चाधिकारियों ने भी सहभागिता की।
इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट, अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. बजरंग सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर अश्विनी पंवार, जिला परिषद सीईओ मुकेश चौधरी, यूआईटी सचिव डॉ. पूजा सक्सेना, नगर निगम आयुक्त नवीन भारद्वाज सहित जिले व ब्लॉक स्तर के अधिकारी उपस्थित एवं वीसी से जुड़े रहे।