देशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

अंतरराज्यीय कोयला घोटाले का पर्दाफाश: सिरोही में विदेशी पेटकोक में मिलावट, करोड़ों का अवैध कारोबार उजागर

सिरोही : राजस्थान पुलिस की सीआईडी (क्राइम ब्रांच) ने ADG क्राइम दिनेश एमएन के नेतृत्व में एक बड़े कोयला घोटाले का भंडाफोड़ करते हुए सिरोही जिले के रोहिड़ा थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार, गुजरात के कोयला माफिया अमेरिका से आयातित उच्च गुणवत्ता वाले पेटकोक कोयले में नकली कोयला डस्ट मिलाकर बड़े पैमाने पर अवैध कारोबार कर रहे थे।

यह पूरा खेल पिंडवाड़ा-आबूरोड हाईवे पर स्थित तुलसी होटल के पीछे एक बंद पड़ी फैक्ट्री में चल रहा था, जिसे किराए पर लेकर नकली कोयले की बड़ी खेप तैयार की जा रही थी। पुलिस की कार्रवाई में दो ट्रक, एक लोडर, डोजर मशीन, और सील तोड़ने का सामान जब्त किया गया है। साथ ही फैक्ट्री से करोड़ों रुपये का मिलावटी कोयला भी जब्त हुआ है।

गिरफ्तार इरफान पुत्र हारून निवासी गुजरात ने पूछताछ में कबूला कि वह 5-7 हजार रुपये प्रति टन की दर से पेटकोक खरीदता और उसमें नकली डस्ट मिलाकर औद्योगिक इकाइयों को सप्लाई करता था। इससे गिरोह को रोजाना 1 से 1.5 लाख रुपये तक की अवैध कमाई होती थी।
src=”https://rajasthan-today.in/wp-content/uploads/2025/07/WhatsApp-Image-2025-07-19-at-9.14.59-PM-243×300.jpeg” alt=”” width=”243″ height=”300″ class=”alignnone size-medium wp-image-2441″ />

सवालों के घेरे में सिरोही पुलिस
इस गिरोह की गतिविधियां लंबे समय से रोहिडा थाना क्षेत्र में चल रही थीं, लेकिन स्थानीय पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। ऐसे में सिरोही पुलिस की कार्यशैली और खुफिया तंत्र पर सवाल उठने लगे हैं।
जब जयपुर से 500 किलोमीटर दूर बैठे अधिकारी कार्रवाई कर सकते हैं, तो स्थानीय पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठना लाज़िमी है।

अब देखना यह है कि पुलिस मुख्यालय स्थानीय तंत्र की मिलीभगत या लापरवाही पर क्या एक्शन लेता है और इस अवैध कारोबार के पीछे छिपे बड़े चेहरों को कब बेनकाब किया जाएगा। कार्रवाई में पुलिस उपाधीक्षक फूलचंद टेलर, निरीक्षक रामसिंह नाथावत, हेड कांस्टेबल रमेश कुमार, एएसआई बनवारीलाल सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे।

Rajasthan Today

Related Articles

Back to top button