Paliदेशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

पाली की बेटियों का कमाल नेशनल हैंडबॉल टूर्नामेंट में जीते गोल्ड और सिल्वर मेडल, पहली बार बना स्वर्ण पदक विजेता

पाली : राजस्थान के पाली जिले की बेटियों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि लगन और मेहनत से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। केंद्रीय विद्यालय राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में पाली की छात्राओं ने स्वर्ण और रजत पदक जीतकर पूरे राजस्थान का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है।

पंजाब के जालंधर स्थित लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) में आयोजित 54वीं राष्ट्रीय केवी हैंडबॉल प्रतियोगिता में पाली की 14 वर्ष आयु वर्ग की टीम ने गोल्ड और 17 वर्ष आयु वर्ग की टीम ने सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया।


पहली बार स्वर्ण पदक की ऐतिहासिक उपलब्धि
पाली केंद्रीय विद्यालय की 14 वर्ष आयु वर्ग की टीम ने इस बार मुंबई और हैदराबाद जैसी मजबूत टीमों को हराकर फाइनल में ऐतिहासिक जीत दर्ज की। पिछली बार की हार से सबक लेते हुए इस बार छात्राओं ने जबरदस्त कमबैक किया और पाली के लिए पहला राष्ट्रीय गोल्ड मेडल जीत लिया।

वहीं, 17 वर्ष आयु वर्ग की टीम ने भी अपना अपराजेय प्रदर्शन बरकरार रखते हुए फाइनल में जगह बनाई, लेकिन कड़े मुकाबले में पटना से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

टीम का जोरदार स्वागत, पाली में जश्न का माहौल
प्राचार्य एच.एल. मीणा और खेल प्रभारी एल.आर. मीणा ने टीम को बधाई दी और कहा कि यह सफलता पाली के खेल इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ती है। टीम के लौटने पर पाली रेलवे स्टेशन पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। इस गौरवपूर्ण पल में टीम के साथ श्याम सिंह भाटी, पूजा और कोमल भी उपस्थित रहे। यह जीत न केवल खिलाड़ियों की मेहनत का परिणाम है, बल्कि आने वाले युवा खिलाड़ियों के लिए भी एक प्रेरणा का स्रोत बन गई है।

Rajasthan Today

Related Articles

Back to top button