राजस्थान कंसारा महासभा की बैठक सम्पन्न, 17 अगस्त को बिलाड़ा में प्रदेश स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का होगा आयोजन

रोहट : कंसारा समाज महासभा, राजस्थान की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को रोहट कस्बे के कंसारों का मठ श्री महादेव मंदिर परिसर में आयोजित की गई। इस बैठक में महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष नारायणलाल कंसारा (आमेट) मुख्य अतिथि के रूप में तथा सचिव रमेशकुमार कंसारा और संगठन सचिव दिनेशचन्द्र कंसारा (देवगढ़) विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अतिथियों का पारंपरिक साफा और माला पहनाकर स्वागत किया गया।
बैठक की शुरुआत मंदिर दर्शन के साथ हुई, जिसमें समाज के कल्याण और एकता की कामना की गई।
बैठक में रोहट कंसारा समाज के पदाधिकारियों और समाजबंधुओं ने महासभा की ओर से चल रहे सामाजिक सुधार, संगठन विस्तार, और विकास योजनाओं पर चर्चा करते हुए पूर्ण समर्थन और सहयोग का आश्वासन दिया।
सामाजिक कुरीतियों पर चिंता, शिक्षा और एकता पर जोर
बैठक के दौरान समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने, शिक्षा को बढ़ावा देने और संगठन को मजबूत करने पर विशेष रूप से चर्चा हुई। महासभा द्वारा प्रस्तावित नियमावली को सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया। मातृशक्ति की भागीदारी को भी अहम बताया गया और उनके सुझावों को लागू करने की बात कही गई।
महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष नारायणलाल कंसारा ने समाज की एकता और जागरूकता पर बल देते हुए कहा कि समाज को विकास की दिशा में संगठित होकर कार्य करना होगा। महासभा के सचिव रमेशकुमार कंसारा ने कहा कि बिना संगठन के समाज का भविष्य सुरक्षित नहीं हो सकता।
17 अगस्त को बिलाड़ा में होगा राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि समाज के शैक्षणिक, सामाजिक, प्रशासनिक, राजनीतिक व आर्थिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान करने हेतु आगामी 17 अगस्त को बिलाड़ा में एक भव्य प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें पूरे राजस्थान से चयनित कंसारा समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर चम्पालाल कंसारा, ईश्वरचंद्र कंसारा, श्याम सुंदर कंसारा, दिनेशकुमार, भंवरलाल, अशोक कुमार, लोकेश, शुभम, कैलाश, महेंद्र, अक्षय, नितेश, जितेंद्र, अजय, ईश्वर, नरसिंह कंसारा समेत समाज के अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे और आयोजन को सफल बनाने में सहयोग किया।