Paliदेशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

पाली: कलेक्टर ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में आपदा राहत और पौधारोपण अभियान की प्रगति पर दिए सख्त निर्देश

पाली : जिला कलेक्टर एल.एन. मंत्री ने सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित कर आपदा राहत कार्यों, बाढ़ नियंत्रण, जलभराव की स्थिति और मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान की प्रगति की समीक्षा की।

उन्होंने यूआईटी, नगर परिषद एवं अन्य विभागों को जलभराव प्रभावित क्षेत्रों से शीघ्र जल निकासी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, मानसून के दौरान बांधों की स्थिति, बिजली आपूर्ति, सड़कें, चिकित्सा सेवाएं व मौसमी बीमारियों को लेकर सभी संबंधित विभागों को सतर्क रहने और नदियों-तालाबों के पास चेतावनी बोर्ड लगाने व आमजन को जागरूक करने के लिए कहा गया।

कलेक्टर मंत्री ने विभागवार पौधारोपण लक्ष्यों की समीक्षा करते हुए शेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही, शिक्षा व पंचायत विभागों को लोगों को दुर्घटनाओं से बचाव हेतु जागरूक करने और चिन्हित स्थलों पर चेतावनी बोर्ड लगाने के लिए कहा।

बैठक में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाएं जैसे राइजिंग राजस्थान, पंच गौरव, संबल पखवाड़ा, राजीविका, मिड डे मील, एनएफएसए व सहकारिता विभाग की प्रगति की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों के समयबद्ध निस्तारण पर विशेष जोर दिया। बैठक में एडीएम सीलिंग अश्विन के. पंवार, सीईओ मुकेश चौधरी, यूआईटी सचिव पूजा सक्सेना, नगर परिषद आयुक्त नवीन भारद्वाज, सीएमएचओ डॉ. विकास मरवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Rajasthan Today

Related Articles

Back to top button