Jodhpurदेशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

श्री संघ सभा पाली की नई कार्यकारिणी गठित, विनयकुमार भंसाली बने अध्यक्ष

पाली : सकल जैन समाज की सर्वोच्च संस्था श्री संघ सभा, पाली की नई कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन कर लिया गया। नवगठित कार्यकारिणी में विनयकुमार भंसाली को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अन्य पदों पर नरेन्द्र कुमार सुराणा को उपाध्यक्ष, गौतमचंद छाजेड़ को मंत्री, कान्तिलाल बलाई को सह-सचिव एवं महावीरचंद मुथा को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।

इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष रमेशचंद मरलेचा, पूर्व मंत्री उत्तमचंद मुथा, धनराज कांटेड, रमेशकुमार सांड, मुनेश्वरराज मोदी, आनंदराज गांधी, केसरीमल छाजेड़, सज्जनराज गुलेच्छा, मदनलाल गेमावत, छगनलाल सालेचा, दिलीपकुमार मेहता, विनयकुमार बम्ब, अगरचंद मेहता, रमेश कुमार बरडिया और ओमप्रकाश छाजेड़ सहित समाज के कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

मीडिया प्रभारी आनंदराज गांधी ने बताया कि श्री संघ सभा जैन समाज की एक सर्वमान्य संस्था है, जिसमें सभी सम्प्रदायों के प्रतिनिधि सम्मिलित होते हैं। यह संस्था समाज की एकता, सहयोग और समग्र विकास के लिए निरंतर कार्य करती है। नई कार्यकारिणी से समाज को नई दिशा और सशक्त नेतृत्व मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

Rajasthan Today

Related Articles

Back to top button