Paliखेलदेशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

बाल अधिकारों की सुरक्षा को लेकर पाली में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित

पाली : जिला बाल संरक्षण इकाई, पाली द्वारा मिशन वात्सल्य योजना के अंतर्गत चाइल्ड हेल्पलाइन यूनिट के माध्यम से बुधवार को बाल लैंगिक शोषण, बाल विवाह एवं बाल श्रम की रोकथाम को लेकर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

यह कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास विभाग की आईसीडीएस परियोजना अंतर्गत आंगनवाड़ी केन्द्र-II, हाउसिंग बोर्ड पाली में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में बाल अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक टीना अरोड़ा ने बताया कि इसका उद्देश्य समुदाय स्तर पर बच्चों के अधिकारों की रक्षा को लेकर जनसाधारण को संवेदनशील बनाना है।

चाइल्ड हेल्पलाइन टीम की काउंसलर अजयश्री चौहान, सुपरवाइजर विनय कुमार, केस वर्कर मिनाक्षी व दिव्यांशी ने उपस्थितजन को बाल संरक्षण कानून, रोकथाम उपायों और 1098 हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी।

इस दौरान आंगनवाड़ी की आशा सहयोगिनी मंजू, सहायिका लक्ष्मी और कार्यकर्ता रंजीता भी मौजूद रहीं। कार्यक्रम के अंत में बाल शोषण, बाल विवाह और श्रम के खिलाफ सभी को शपथ दिलाई गई, जिससे समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा को मजबूती मिल सके।

Rajasthan Today

Related Articles

Back to top button