पाली : आशा सहयोगिनियों ने जताई नाराजगी, अतिरिक्त कार्यभार से परेशान होकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

पाली : जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों और शहरी क्षेत्रों से आई सैकड़ों आशा सहयोगिनियों ने गुरूवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्याएं और नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि उन्हें उनके मूल कार्यों से हटाकर अतिरिक्त जिम्मेदारियों का भारी बोझ दिया जा रहा है, जिससे वे मानसिक तनाव और असुरक्षा की स्थिति में काम कर रही हैं।
ज्ञापन में आशा सहयोगिनियों ने बताया कि उन्हें प्रतिदिन ODK सर्वे के तहत 50 घरों का सर्वे, निक्षय ID, PCTS, NCD, आयुष्मान KYC, टीबी स्क्रीनिंग जैसे कई कार्य सौंपे गए हैं। इसके अलावा मच्छर नियंत्रण के लिए फॉगिंग, ऑयल डालना, गमले और परिण्डे साफ करना जैसे कार्य भी कराए जा रहे हैं, जो उनके मूल कार्यों से हटकर हैं।
आशाओं का कहना है कि उनका मुख्य दायित्व गर्भवती महिलाओं और नवजात बच्चों की देखभाल, पोषण एवं चिकित्सा परामर्श देना है, लेकिन अतिरिक्त कार्यभार के कारण वे अपने मुख्य कार्यों को समय पर पूरा नहीं कर पा रहीं। इससे अधिकारी उन्हें नोटिस थमा देते हैं और सेवा से हटाने की धमकी भी दी जाती है, जिससे वे लगातार मानसिक दबाव में हैं।
आशा सहयोगिनियों ने मांग की कि उन्हें केवल उनके मूल स्वास्थ्य कार्यों तक ही सीमित रखा जाए और अनावश्यक कार्यभार से मुक्त किया जाए ताकि वे आमजन की बेहतर स्वास्थ्य सेवा में योगदान दे सकें।