पाली : नवपदस्थापित SP पूजा अवाना का पुलिस लाइन में स्वागत, अपराधियों पर जीरो टॉलरेंस की चेतावनी

पाली : पाली जिले की नवपदस्थापित पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना ने गुरुवार को पुलिस लाइन का औचक निरीक्षण किया, जहां उन्हें जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और गर्मजोशी से उनका स्वागत किया गया। SP अवाना ने इस अवसर पर परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।
निरीक्षण के बाद VC हॉल में आयोजित बैठक में उन्होंने जिलेभर के पुलिस अधिकारियों से अपराध नियंत्रण, कानून-व्यवस्था और माफियाओं की गतिविधियों को लेकर गहन चर्चा की। SP अवाना ने स्पष्ट किया कि भू-माफिया और बजरी माफिया के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी और उनके लिए पुलिस की ओर से ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति लागू रहेगी।
उन्होंने थाना प्रभारियों को नियमित गश्त बढ़ाने, संदिग्ध गतिविधियों पर सतर्क नजर रखने और आमजन से संवाद मजबूत करने के निर्देश दिए। साथ ही पुलिस बल को अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और सेवा भावना के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी।
इस मौके पर एएसपी विपिन शर्मा, सीओ सिटी उषा यादव सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। SP अवाना का यह दौरा जिले में बेहतर कानून-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।