Paliदेशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

पाली से 13,000 KM की ‘वंदे भारत यात्रा’ पर निकलेंगे लियाकत खान वारसी, युवाओं में जगाएंगे राष्ट्रप्रेम

पाली : फॉरएवर हेल्प संस्थान के अध्यक्ष और वंदे भारत सेवा संस्थान के सक्रिय सदस्य लियाकत खान वारसी एक बार फिर देशभक्ति के संदेश के साथ ऐतिहासिक यात्रा पर निकलने जा रहे हैं। वह 28 सितंबर 2025 को शहीद-ए-आजम भगत सिंह की 118वीं जयंती के अवसर पर जोधपुर में रक्तदान कर अपनी ‘वंदे भारत यात्रा’ का शुभारंभ करेंगे।

इससे पूर्व 27 सितंबर की शाम पाली के मस्तान बाबा दरगाह से यह यात्रा आध्यात्मिक आशीर्वाद के साथ शुरू होगी, जिसका औपचारिक शुभारंभ जोधपुर स्थित भगत सिंह स्मारक से किया जाएगा। लियाकत खान इस प्रेरणास्पद यात्रा में दो पहिया वाहन से देशभर के विभिन्न राज्यों में लगभग 13,000 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे।

समापन जोधपुर के सर्किट हाउस स्थित लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर किया जाएगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य देशभर में राष्ट्रप्रेम, युवा चेतना, रक्तदान जागरूकता एवं राष्ट्रीय एकता का संदेश फैलाना है।

मो. यासीन सबावत ने बताया कि लियाकत खान इससे पहले भी 26,000 किमी की ‘तिरंगा यात्रा’ और ‘भारत सद्भावना यात्रा’ जैसे बड़े अभियानों को सफलतापूर्वक पूरा कर चुके हैं। इस बार भी पाली और जोधपुर की अनेक सामाजिक संस्थाएं इस राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत यात्रा में सहभागी होंगी।

Rajasthan Today

Related Articles

Back to top button