Paliदेशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

लाम्बिया स्कूल में बारिश से भरे पानी की निकासी, पंचायत व ग्रामीणों ने मिलकर किया समाधान

पाली : मानसून की सक्रियता से पाली के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, लाम्बिया में पिछले दिनों जलभराव की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई थी। स्कूल परिसर में घुटनों तक पानी भरने से विद्यार्थियों की आवाजाही और पढ़ाई प्रभावित हो गई थी, लेकिन पंचायत और ग्रामीणों के समूह प्रयासों से अब यह समस्या पूरी तरह से हल हो गई है।

कार्यवाहक संस्था प्रधान मधुमिता ने बताया कि जलभराव के चलते विद्यार्थियों को वैकल्पिक रूप से पास के गुलाराम आश्रम में कक्षाएं संचालित करनी पड़ीं। मामले की जानकारी मिलने पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दिलीप करमचंदानी और एसीबीईओ धर्मेन्द्र पालरिया ने तत्काल हस्तक्षेप करते हुए स्थानीय प्रशासन और पंचायत से समन्वय स्थापित किया।

सरपंच मदन राठौड़ के नेतृत्व में मड पंप लगाकर तेजी से जल निकासी करवाई गई, जिससे विद्यालय परिसर को पानी मुक्त कर पुनः नियमित शिक्षण कार्य प्रारंभ किया जा सका। इस कार्य में सुरेश देवासी, मोहनलाल प्रजापत, मनोहर नायक, कन्हैयालाल शर्मा, मुकेश पुरी, चौथाराम भोपाजी, मोतीलाल, कृष्ण मुरारी, पोखर बा सहित कई ग्रामीणों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विद्यालय प्रशासन और विद्यार्थियों ने इस सहयोगात्मक पहल के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। यह प्रयास सामुदायिक सहयोग की सशक्त मिसाल बना है।

Rajasthan Today

Related Articles

Back to top button