जवाई बांध की ओर बढ़ी जीवनदायिनी धारा, अरावली से उमड़ा जल बहाव बना उम्मीद की किरण

पाली : अरावली की हरियाली से निकलती स्वच्छ और निर्मल जलधारा इस मानसून सीजन में जवाई बांध की ओर तेज़ी से बढ़ रही है। मानसूनी बादलों से घिरा आसमान और पहाड़ियों के बीच बहता यह जलप्रवाह न केवल मनमोहक दृश्य प्रस्तुत कर रहा है, बल्कि यह क्षेत्र के लोगों के लिए राहत और आशा का स्रोत भी बन गया है।
अरावली पर्वतमाला से निकलने वाली यह धारा, बरसात के दिनों में जीवनदायिनी रूप ले लेती है। हर वर्ष की तरह इस बार भी यह जलधारा जवाई बांध को समर्पित होकर उसमें समाहित हो रही है, जिससे बांध का जलस्तर बढ़ने की संभावना प्रबल हो गई है।
स्थानीय ग्रामीणों और किसानों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई है, क्योंकि यह धारा क्षेत्र की जलापूर्ति और सिंचाई व्यवस्था के लिए वरदान साबित होती है। प्राकृतिक सौंदर्य और उपयोगिता का यह संगम, पाली जिले के लिए फिर एक बार संजीवनी बनकर आया है।
बाली से परीक्षित पालीवाल