
पाली जिले के भालेलाव रोड स्थित प्रसिद्ध मामाजी मंदिर परिसर में राजस्थानी लोकभाषा पर आधारित एलबम “सावन लाग्यो बाबो भादवा रे, म्हाने रूणाचे बुलावे रे” की शूटिंग सफलतापूर्वक पूरी कर ली गई है। यह एलबम प्रजापत फिल्म्स के बैनर तले तैयार किया जा रहा है और जल्द ही यूट्यूब पर रिलीज़ होगा। एलबम की शूटिंग की शुरुआत तमिलनाडु के सेलम से पधारे मुख्य अतिथि केवलचंद कपूतरा के सान्निध्य में बाबा रामदेवजी के भजन की रिकॉर्डिंग से की गई। प्रवक्ता चम्पालाल प्रजापत ने बताया कि इस एलबम को पारंपरिक संगीत को समकालीन अंदाज़ में ढालकर तैयार किया गया है।
गिराड़ड़ा (पाली) निवासी प्रसिद्ध लोकगायक भागीरथ देवासी ने एलबम के गीतों को अपनी सशक्त आवाज में स्वरबद्ध किया है। संगीत संयोजन में राजस्थानी लोकधुनों की आत्मा को बनाए रखते हुए आधुनिक तकनीकों का समावेश किया गया है। इस एलबम का निर्देशन रमेश गुजरीया और भास्कर मालवीय ने संयुक्त रूप से किया है, जबकि प्रमुख भूमिका में चम्पालाल प्रजापत स्वयं नजर आएंगे।
राजस्थानी लोकसंस्कृति को मिलेगा डिजिटल मंच
निर्माताओं ने बताया कि इस एलबम के माध्यम से राजस्थानी लोकगीत, संस्कृति और परंपराओं को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक नई पहचान दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। एलबम की रिलीज़ को लेकर पाली सहित पूरे मारवाड़ क्षेत्र के लोकसंगीत प्रेमियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।