पाली : स्वास्थ्य विभाग का सघन सर्वे अभियान जारी, हजारों घरों में दी दस्तक, बारिश के पानी में डाले गए 1800 से ज्यादा ऑयल बॉल्स

पाली : जिले में बारिश के बाद मौसमी बीमारियों पर नियंत्रण के लिए चिकित्सा विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है। शनिवार को अभियान के दूसरे दिन पाली शहर में स्वास्थ्य विभाग की 255 टीमों ने 21 हजार से अधिक घरों का सर्वे कर लोगों को बीमारियों से बचाव के प्रति जागरूक किया।
टीमों ने गली-मोहल्लों से लेकर खाली प्लॉटों में जमा बरसाती पानी में डेंगू व मलेरिया फैलाने वाले मच्छरों के लार्वा को खत्म करने के लिए 1800 से अधिक ऑयल बॉल्स डालीं। साथ ही कंटेनर, कूलर, गमले और परिंडे जैसे जल स्रोतों को खाली करवाया गया और कई स्थानों पर टेमीफोस जैसे लार्वानाशक रसायनों का छिड़काव किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विकास मारवाल ने बताया कि जिला कलेक्टर एलएन मंत्री के निर्देश पर 25 से 26 जुलाई तक शहर में चलाए जा रहे इस अभियान का उद्देश्य बारिश के बाद फैलने वाली मच्छरजनित बीमारियों पर नियंत्रण पाना है।
बारिश के बावजूद टीमों ने अभियान जारी रखा और माइक्रोफोन के माध्यम से प्रचार, पेम्फलेट वितरण और व्यक्तिगत संवाद के जरिए आमजन को साफ-सफाई और सतर्कता बरतने की जानकारी दी। अभियान में एएनएम व जीएनएम प्रशिक्षण केंद्र, राजकीय नर्सिंग कॉलेज, करणी कृपा कॉलेज, नर्सिंग ऑफिसर, आशा सहयोगिनी सहित कई संस्थानों के छात्र-छात्राओं और कर्मियों ने हिस्सा लिया।
डिप्टी सीएमएचओ डॉ. वेदांत गर्ग, डॉ. अंकित माथुर, जितेन्द्र परमार, विरेन्द्र वैष्णव, कुलदीप गोस्वामी, गजेन्द्र शर्मा व अन्य सहयोगी अधिकारियों की निगरानी में यह अभियान सुचारु रूप से संपन्न हुआ।