रावणा राजपूत छात्रावास में कारगिल शहीदों को दी श्रद्धांजलि, छात्रों ने लिया देशसेवा से प्रेरणा लेने का संकल्प

पाली : कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शनिवार को फालना स्थित रावणा राजपूत छात्रावास विकास संस्थान में भावपूर्ण श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान छात्रावास में निवासरत विद्यार्थियों ने वर्ष 1999 के कारगिल युद्ध में शहीद हुए भारतीय वीर जवानों को याद कर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
कार्यक्रम के दौरान छात्रावास अधीक्षक सुख सिंह खंगारोत ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि कारगिल विजय दिवस देश के उन सपूतों को नमन करने का दिन है, जिन्होंने ऑपरेशन विजय के अंतर्गत दुर्गम पहाड़ियों पर कब्जा जमाए पाकिस्तानी सैनिकों को खदेड़ते हुए अपने प्राणों की आहुति दी।
उन्होंने कहा कि यह दिन हमें यह याद दिलाता है कि देश की सुरक्षा सर्वोपरि है, और इसके लिए बलिदान देने वालों को कभी नहीं भुलाया जा सकता। विद्यार्थियों ने भी शहीदों के साहस और समर्पण से प्रेरणा लेते हुए देशसेवा के भाव को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर छात्रावास संस्थान अध्यक्ष मदन सिंह सोलंकी (पूर्व सरपंच, घाणेराव), जयपाल सिंह चौहान, लक्ष्मण सिंह चौहान, नरेंन, विकास, हिमांशु, रीतिक, कोमल, महेंद्र सहित कई छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।