Paliदेशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

स्काउट-गाइड का वृक्षारोपण और स्वच्छता संदेश, ‘हरियालो राजस्थान’ अभियान में बढ़ाया कदम

पाली : राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड, जिला मुख्यालय पाली के तत्वावधान में 21 जुलाई से 5 अगस्त तक विद्यालयों में स्काउट-गाइड ग्रुप निरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता और सामाजिक जागरूकता को लेकर कई गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं।

सीओ स्काउट गोविंद मीना ने बताया कि ‘हरियालो राजस्थान’ और ‘मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महा अभियान’ के तहत “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों में स्काउट-गाइड बालचर व स्टाफ ने मिलकर सघन वृक्षारोपण किया। सभी पौधों की जियो टैगिंग भी की गई।

सुमेरपुर स्थानीय संघ के सचिव रघुनाथ राम मीणा, दलपतसिंह राव तथा मरुधर बालिका विद्यापीठ की गाइड टीम ने वृक्षारोपण के साथ ही स्वच्छता रैली निकालकर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य स्काउट-गाइड यूनिट्स को सक्रिय करते हुए उनकी गतिविधियों को सशक्त रूप देना है। जिले के 19 स्थानीय संघों में यह निरीक्षण अभियान जारी है।

कल पाली में होगी जिला स्तरीय सचिवों की बैठक
1 अगस्त को जिला प्रशिक्षण केंद्र, बजरंग बाड़ी पाली में जिला स्तरीय सचिव बैठक का आयोजन होगा। बैठक में आगामी 11 अगस्त के वृक्षारोपण कार्यक्रम, जिला कार्यकारिणी बैठक, जिला अधिवेशन, तथा 19वीं राष्ट्रीय स्काउट-गाइड जंबूरी (उत्तर प्रदेश) में सहभागिता जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी।

अंगदान की मुहिम को स्काउट-गाइड बनाएंगे जन-आंदोलन
पाली के जिला कलेक्टर के आह्वान पर स्काउट-गाइड टीम द्वारा जिले में अंगदान को लेकर जागरूकता अभियान भी शुरू किया जाएगा। स्काउट-गाइड स्वयंसेवक ऑनलाइन फॉर्म भरवाकर अंगदान की शपथ और स्वघोषणा के लिए लोगों को प्रेरित करेंगे।

Rajasthan Today

Related Articles

Back to top button