Paliदेशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

गुंदोज में वित्तीय समावेशन शिविर आयोजित, ग्रामीणों को दी गई सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी

पाली : तहसील की गुंदोज ग्राम पंचायत भवन में गुरुवार को एक दिवसीय वित्तीय समावेशन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य ग्रामीणों को आर्थिक रूप से जागरूक करना और केंद्र सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़ना रहा।

उप निदेशक सांख्यिकी वेदप्रकाश चौधरी ने बताया कि शिविर का आयोजन क्रिसिल फाउंडेशन के मार्गदर्शन में किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना जैसी योजनाओं की जानकारी दी गई।

शिविर का निरीक्षण आयोजना विभाग जयपुर के संयुक्त निदेशक रामनिवास ने किया। राजस्थान मरुधरा बैंक गुंदोज के शाखा प्रबंधक अभिनव पाराशर ने योजनाओं की पात्रता, लाभ और आवेदन प्रक्रिया को सरल भाषा में ग्रामीणों के समक्ष प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर सहायक सांख्यिकी अधिकारी प्रवीण सिंह राजपुरोहित, ग्राम विकास अधिकारी ज्योति राठौड़ सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने इस शिविर को ज्ञानवर्धक और लाभकारी बताते हुए ऐसे आयोजन नियमित रूप से कराने की मांग की।

Rajasthan Today

Related Articles

Back to top button