
पाली : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) पाली नगर इकाई ने जिले के दो प्रमुख महाविद्यालयों की जर्जर व्यवस्थाओं को लेकर शुक्रवार को जोरदार प्रदर्शन करते हुए प्राचार्यों को ज्ञापन सौंपे और उच्च शिक्षा मंत्री को प्रेषित किए। परिषद ने स्पष्ट कहा कि पाली जैसे शैक्षणिक नगर में विद्यार्थियों को बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखना किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं है।
बांगड़ कॉलेज की 11 प्रमुख समस्याओं पर ज्ञापन
जिला संयोजक विमला चौधरी ने बताया कि राजकीय बांगड़ स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जलभराव, जर्जर सड़कें, प्रकाश व्यवस्था, पुस्तकालय, प्रयोगशालाएं, स्थायी व्याख्याता, खेल सामग्री, स्वच्छता, पेयजल, कैंटीन, सुरक्षा और भवन मरम्मत जैसी 11 अहम समस्याएं वर्षों से विद्यार्थियों को परेशान कर रही हैं। परिषद ने इन सभी मुद्दों पर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।
विधि महाविद्यालय में पक्की सड़क और प्रवेश द्वार की मांग
एबीवीपी नगर मंत्री मनीषा कुमावत ने बताया कि राजकीय विधि स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य को भी ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें कॉलेज के लिए पक्की सड़क और मुख्य प्रवेश द्वार के निर्माण की मांग की गई। उन्होंने कहा कि बरसात में आने-जाने में विद्यार्थियों और स्टाफ को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने बजाई थालियां, जताया रोष
पुस्तकालय से एकत्र होकर विद्यार्थी रैली के रूप में प्राचार्य कक्ष तक पहुंचे और थाली बजाकर प्रशासन को जगाने का प्रयास किया। छात्रों ने नारेबाजी करते हुए चेतावनी दी कि यदि दो दिन में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो उग्र आंदोलन होगा।
एबीवीपी की चेतावनी: “छात्रहित से कोई समझौता नहीं”
विमला चौधरी ने कहा, “यदि जिम्मेदार अधिकारी कार्रवाई में देरी करेंगे, तो विद्यार्थी परिषद सड़क से सदन तक आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगी।”
इस मौके पर प्रियव्रत सिंह, गौरव सिंह चारण, हेमेंद्र सिंह, विक्रम प्रजापत, डिंपल सोनी, रणजीत भाटी, सुंदर सैन, पुराण, अनिल कुमार सहित बड़ी संख्या में एबीवीपी कार्यकर्ता और विद्यार्थी मौजूद रहे।