
पाली : श्री मरुधर केसरी मित्र मंडल की बैठक नेमीचंद चोपड़ा की अध्यक्षता में जैन भवन किंलगा पोल में संपन्न हुई, जिसमें पूज्य गुरुदेव मरुधर केसरी श्री मिश्रीमल जी म.सा. की 135वीं एवं लोकमान्य संत शेरे राजस्थान श्री रूपचंद जी म.सा. की 98वीं जन्म जयंती और 7वीं पुण्यतिथि के भव्य आयोजन की रूपरेखा तैयार की गई।
श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ, रुई कटला, पाली के सान्निध्य में 2 अगस्त से 8 अगस्त तक सात दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जप, तप, त्याग और जीवदया के संदेश को समर्पित विभिन्न आध्यात्मिक एवं सामाजिक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
मंडल के मंत्री सज्जनराज गुलेच्छा ने बताया कि प्रत्येक दिन तीन सामायिक प्रवचन एवं गुणानुवाद सभा का आयोजन होगा। कार्यक्रम की शुरुआत 2 अगस्त को आचार्य श्री रघुनाथ स्मृति जैन भवन में महासाध्वी की निश्रा में प्रवचन और गुणानुवाद सभा से होगी, साथ ही धर्मपुरा गौशाला में गायों को लापसी भोग का आयोजन किया जाएगा।
3 अगस्त को रघुनाथ स्मृति भवन में सजोडा नवकार मंत्र जाप, लक्की ड्रा, गुणगान, गुरुदेवों के जीवन पर आधारित लेखन एवं भक्ति गीत प्रतियोगिताएं होंगी। 4 अगस्त को सामूहिक एकासना दिवस मनाया जाएगा तथा केशव नगर गौशाला में पशु सेवा के रूप में गायों को लापसी भोग कराया जाएगा।
5 अगस्त को सेवा दिवस के रूप में हरियाडा गौशाला में सेवा कार्य होगा, जबकि 6 अगस्त को तीन सामायिक का आयोजन किया जाएगा। 7 अगस्त को तीन सामायिक के साथ ही वृद्धाश्रम, अनाथाश्रम, कुष्ठ आश्रम, दिव्यांग आश्रम और नेत्रहीन आश्रम जैसे सामाजिक संस्थानों में भोजन वितरण के माध्यम से सेवा कार्य संपन्न होगा। कार्यक्रम का समापन 8 अगस्त को तीन सामायिक और आयम्बिल तप आयोजन के साथ किया जाएगा।
इस आयोजन को सफल बनाने में धनपत चोपड़ा, नरेंद्र पंच, शरबत पगारिया, मांगीलाल संचेती, जवरीलाल कांकरिया, सोमचंद नाहटा, दिलीप कटारिया, लादूराम लोढ़ा, देवीचंद सालेचा, प्रकाश कटारिया, नेमीचंद छाजेड़, किस्तूर तातेड, प्रकाश भरकक्तिया, प्रकाश सुराणा, आनंद कवाड़ सहित मित्र मंडल के सदस्य सक्रिय रूप से योगदान देंगे। बैठक के समापन पर सभी सदस्यों ने महासती शीतल म.सा. के साथ मंगल पाठ श्रवण कर कार्यक्रम की सफलता की कामना की।