पाली शहर में सड़कों से हटाए जा रहे आवारा गौवंश, निगम का विशेष अभियान जारी

पाली : शहर में सड़कों पर आवारा घूमते बेसहारा गौवंशों को हटाने के लिए नगर निगम पाली द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिला कलेक्टर एवं निगम प्रशासक लक्ष्मीनारायण मंत्री तथा आयुक्त नवीन भारद्वाज के निर्देशन में यह अभियान निरंतर जारी है, जिसका उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को रोकना और जनसुरक्षा सुनिश्चित करना है।
नगर निगम की सीएसआई टीम ने बीते तीन दिनों में सुमेरपुर रोड, मस्तान बाबा, न्यू बस स्टैंड, सोजत रोड स्थित रोटरी क्लब, सूरजपोल, बांगड़ अस्पताल, अंबेडकर सर्किल व व्यास सर्किल सहित शहर के व्यस्ततम क्षेत्रों से कुल 30 नंदियों को पकड़कर श्री पिंजरापोल गौशाला, खातीखेड़ा (पाली) में सुरक्षित छोड़ा है।
स्वास्थ्य अधिकारी ने शहरवासियों से की अपील
नगर निगम ने आमजन से अपील की है कि वे अपने पशुओं को खुले में न छोड़ें और उन्हें सुरक्षित बाड़ों में रखें। निगम ने स्पष्ट किया है कि सड़कों पर पशुओं की मौजूदगी से यातायात में बाधा और दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है। ऐसे में जन सहयोग आवश्यक है ताकि मानव व पशु दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। नगर निगम द्वारा यह अभियान आगे भी चरणबद्ध तरीके से जारी रहेगा।