Paliदेशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

पाली : जिला कलेक्टर एलएन मंत्री की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जर्जर भवनों, हरियालो राजस्थान और हर घर तिरंगा अभियान को लेकर कड़े निर्देश

पाली : जिला कलेक्टर एलएन मंत्री ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक लेकर जिले के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में जर्जर भवनों, विद्यालयों की स्थिति, हर घर तिरंगा अभियान के तहत 15 अगस्त तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों तथा अन्य विभागीय कार्यों पर विस्तृत चर्चा हुई।

कलेक्टर ने मुख्य सड़कों का प्लान तैयार कर पेचवर्क दिवाली से पहले पूरा करने के निर्देश दिए। सभी विभागों को जर्जर एवं क्षतिग्रस्त भवनों की रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया। हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के तहत पौधारोपण की प्रगति पर भी समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, पानी, सड़क, राजस्व, कृषि व पशुपालन जैसे विभिन्न विभागों के कामों की समीक्षा हुई।

यूआईटी व नगर निगम को भी निर्देश देते हुए सहकारिता वर्ष, महिला अधिकारिता, बाल विकास समेत आगामी कार्यक्रमों के लिए आवश्यक तैयारियां जल्द पूरी करने को कहा गया। इसके अतिरिक्त, कलेक्टर ने संपर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के शीघ्र निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीलिंग अश्विन के पंवार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश चौधरी, उपखंड अधिकारी विमलेंद्र राणावत, नगर निगम आयुक्त नवीन भारद्वाज, यूआईटी सचिव डॉ. पूजा सक्सेना सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Rajasthan Today

Related Articles

Back to top button