Paliदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराजस्थानराज्य

पाली शहर कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर हकीम भाई का भव्य स्वागत, विधायक भीमराज भाटी पहुंचे मस्तान बाबा कार्यालय

पूर्व सभापति प्रदीप हिंगड़ समेत कई जनप्रतिनिधियों ने दी बधाई, जताया विश्वास

पाली : पाली शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नव नियुक्त अध्यक्ष हकीम भाई का मस्तान बाबा कार्यालय में भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर पाली विधायक भीमराज भाटी स्वयं कार्यालय पहुंचे और हकीम भाई को माला व साफा पहनाकर बधाई दी, साथ ही उनके नेतृत्व में संगठन को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई।

पूर्व नगर परिषद सभापति प्रदीप हिंगड़ ने भी विधायक भाटी का स्वागत कर आभार जताया। उन्होंने हकीम भाई को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिलने पर शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह नियुक्ति कार्यकर्ताओं में नया उत्साह भरने का काम करेगी।

कई जनप्रतिनिधि और पार्षद रहे उपस्थित
इस अवसर पर पार्षद मेहबूब भाई टी, दिलीप ओड, प्रकाश चौहान, रमेश कुमार चावला, अकरम खिलेरी, रसीद भाई अब्बासी, चोटिला सदर अमजद अली रंगरेज, अजीज फौजदार, तारीख चूड़ीघर, जीशान अली रंगरेज, रहमान अब्बासी, वसीम खान, हसन भाटी सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। समस्त उपस्थितजनों ने कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाने और आम जनता के मुद्दों को प्राथमिकता देने की दिशा में एकजुट होकर कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई।

Rajasthan Today

Related Articles

Back to top button