श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज ने धूमधाम से मनाया सावण महोत्सव, लहरिया थीम में झलकी रंगत और परंपरा

बिलाड़ा (जोधपुर) : श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज, बिलाड़ा द्वारा सावण के पावन अवसर पर “मेघा सावण लहरिया महोत्सव” का भव्य आयोजन समाज भवन में किया गया। समाज अध्यक्ष ऊषा सुशील कुमार सारडीवाल की अगुवाई में हुए इस आयोजन में 180 से अधिक माताएं-बहनें शामिल हुईं, जिनमें उत्साह और उल्लास का अनुपम संगम देखने को मिला।
लहरिया थीम और पारंपरिक खेल बने आकर्षण
सुबह 11 बजे से शाम तक चले इस कार्यक्रम की शुरुआत श्री गणेश वंदना, श्री अजमीढ़ जी पूजन और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। कार्यक्रम की खास बात थी महिलाओं और बच्चों के लिए आयोजित परंपरागत खेल व प्रतियोगिताएं – जिनमें म्यूजिकल चेयर, गुब्बारा रेस, तलवार लहराना, बोतल बैलेंस डांस, लहरिया क्वीन, धार्मिक प्रश्नोत्तरी और सामूहिक नृत्य प्रमुख रहे।
तलवारबाज़ी और नृत्य से बंधा समां
महिलाओं ने तलवार लहराते हुए करतब दिखाए, जिसने पूरे वातावरण को मंत्रमुग्ध कर दिया। मारवाड़ी और फिल्मी गीतों पर रंगारंग नृत्य ने आयोजन को और भी जीवंत बना दिया। विजेताओं को सम्मानित किया गया तथा सभी तीजनियों को दुपट्टा और मोमेंटो भेंट कर सम्मान जताया गया।
झूला, फोटो जोन और भोजन प्रसादी बने आयोजन का हिस्सा
कार्यक्रम में सजे-धजे झूले, फोटो जॉन, और भोज प्रसादी ने आयोजन को पूर्णता दी। मीना कड़ेल और निकिता डसानिया ने मंच संचालन कर कार्यक्रम को कुशलता से बांधे रखा।
समाज की महिला मण्डल कार्यकारिणी, युवाओं की सहभागिता और संस्कृति के प्रति सम्मान ने इस आयोजन को विशेष बना दिया। यह महोत्सव न केवल सावण की उमंग का उत्सव था, बल्कि भारतीय परंपरा और संस्कारों को जीवंत रखने की प्रेरणा भी बना।