Paliदेशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य
खुशहाली की ओर एक कदम, कल्पवृक्ष साहित्य संस्थान ने किया वृक्षारोपण
तृप्ति पाण्डेय ने हरियाली को बताया भारतीय संस्कृति का प्रतीक

पाली : कल्पवृक्ष साहित्य संस्थान के तत्वावधान में आज खोडिया बालाजी क्षेत्र स्थित आशापुरा नगर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान की सचिव तृप्ति पाण्डेय ने कहा कि “हरियाली, खुशहाली की पहचान है” और वृक्षारोपण भारतीय संस्कृति का प्रतीक एवं पुण्य कार्य है। तृप्ति पाण्डेय ने पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता पर बल देते हुए लोगों से जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाने का आग्रह किया।
इस पुनीत कार्य में मीनाक्षी चतुर्वेदी, वर्षा परमार, रेखा प्रजापत, पूजा सिंह, चेतना चौहान, विनीता आसवानी, नसरीन बानो, सोनिया, अमीषा पटेल, सोनिया और मानकंवर सहित कई जागरूक नागरिकों ने सक्रिय सहभागिता निभाई। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के छायादार व फलदार पौधे लगाए गए।
संस्थान द्वारा ऐसे अभियान भविष्य में भी जारी रखने का संकल्प लिया गया।