Paliदेशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

विश्व स्तनपान सप्ताह पर मंडिया गांव में विधिक व स्वास्थ्य जागरूकता शिविर आयोजित

पाली : विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पाली के संयुक्त तत्वावधान में मंडिया गांव स्थित विद्यालय परिसर एवं आंगनबाड़ी केंद्र में विधिक व स्वास्थ्य जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।

शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ. आर. के. बिश्नोई ने कहा कि माँ का दूध शिशु के लिए सर्वोत्तम व सम्पूर्ण आहार है, जिसका कोई विकल्प नहीं है। इससे न केवल शारीरिक बल्कि भावनात्मक बंधन भी मजबूत होता है। उन्होंने स्तनपान के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पाली से मांगीलाल तंवर ने आमजन को निःशुल्क विधिक सहायता, नालसा हेल्पलाइन 15100, महिलाओं के कानूनी अधिकार तथा आगामी लोक अदालतों की जानकारी प्रदान की।

डॉ. संजय चौधरी, प्रोफेसर, सामुदायिक चिकित्सा विभाग, मेडिकल कॉलेज ने गर्भवती महिलाओं के पोषण, प्रोटीन युक्त आहार एवं संतुलित खानपान की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। वरिष्ठ समाजसेवी राधेश्याम भाटी ने मौसमी बीमारियों से बचाव, पोषक भोजन एवं स्वच्छ जल सेवन पर जोर दिया।
मनोज कुमार एवं एएनएम मोनिका ने गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण और जांच संबंधी जानकारी साझा की।

इस शिविर में विद्यालय स्टाफ से भानुमति, सुमन, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता देवी, सहयोगिनी रेखा, कमला, सरोज, राजकी, धापू सहित लगभग 120 लाभार्थियों ने भाग लिया।

Rajasthan Today

Related Articles

Back to top button