धार्मिकब्रेकिंग न्यूज़

पाली : प्रभु श्री राम को अर्पित होगा रत्न जड़ित मुकुट, रामनवमी शोभायात्रा की भव्य तैयारी

पाली : हिन्दू महोत्सव समिति और विश्व हिन्दू परिषद के तत्वावधान में आयोजित होने वाली रामनवमी शोभायात्रा में इस बार विशेष आकर्षण रहेगा। प्रभु श्री रामलला को रत्न जड़ित ताज मुकुट अर्पित किया जाएगा। जिला प्रचार-प्रसार प्रमुख मनीष सेन ने बताया कि इस मुकुट में 211 ग्राम चांदी, 3350 छोटे नगीने और 2 बड़े सिगनेटिक नगीने जड़े गए हैं। इसे तैयार करने में 9 दिन लगे।

मुकुट निर्माण में श्रीकांत सोनी और निशांत सोनी ने डिजाइनिंग, गौरव सोनी और मुकेश सोनी ने नगीनों की फिटिंग का कार्य किया, जबकि चांदी सहयोग के रूप में आनंदस्वरूप गुप्ता और मनोहर मांगीलाल जांगिड़ घुगड़िया का योगदान रहा।

रामोत्सव कार्यक्रम के तहत श्री राम दरबार अभिषेक एवं श्रृंगार समारोह गुरुवार, 3 अप्रैल को शाम 6 बजे वेंकटेश मार्ग स्थित लक्ष्मी मंडपम में होगा। वहीं, रामनवमी पर भव्य शोभायात्रा 6 अप्रैल, रविवार को प्रातः 9 बजे रघुनाथ जी मंदिर, पानी दरवाजा से प्रारंभ होगी।

Rajasthan Today

Related Articles

Back to top button