देशब्रेकिंग न्यूज़राज्यशिक्षा

पाली : सरस्वती विद्या मंदिर में पूर्व छात्र व बांसुरी वादक देवांग सोनी का सम्मान, सुरों से गूंजा विद्यालय परिसर

पाली। सरस्वती विद्या मन्दिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को वंदना सभा के दौरान पूर्व छात्र अभिनंदन सम्मान अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान के पहले कार्यक्रम में विद्यालय के पूर्व छात्र और अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बांसुरी वादक देवांग सोनी का भव्य स्वागत और सम्मान किया गया।

उत्सव प्रभारी नितेश तोषावरा ने बताया कि देवांग सोनी वर्तमान में “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” सहित कई प्रसिद्ध टीवी धारावाहिकों में बैकग्राउंड म्यूजिक दे रहे हैं और देश-विदेश में भारतीय संगीत की अलख जगा रहे हैं।

सभा के दौरान देवांग सोनी ने बांसुरी की मधुर प्रस्तुति से पूरे विद्यालय परिसर को संगीतमय कर दिया। इस भावविभोर कर देने वाले क्षण में आचार्यगण व अतिथि गणों ने तालियों से उनका स्वागत किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार राजपुरोहित ने मोमेंटो भेंट कर उनका सम्मान किया। देवांग ने अपने उद्बोधन में विद्यालय के संस्कार, अनुशासन और संगीत शिक्षा को अपनी सफलता का आधार बताया।

इस अवसर पर मुकेश कुमार राखेचा, विश्वजीत सिंह, सुरेश दवे, मनीष कुमार, पारस प्रजापत, अशोक चौधरी, सूर्यप्रकाश त्रिवेदी, श्रवण पुनाराम, रौनक और मनीषा सहित अनेक शिक्षक एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।

विद्यालय प्रशासन ने इस आयोजन को प्रेरणास्पद बताते हुए कहा कि देवांग जैसे पूर्व छात्रों से नई पीढ़ी को दिशा और प्रेरणा मिलती है।

Rajasthan Today

Related Articles

Back to top button