पाली: वीर बालाजी आश्रम गोदावास में परिंडा अभियान शुरू, पशु-पक्षियों के लिए बनी अनाज-पानी की व्यवस्था

पाली : वीर बालाजी गोदावास आश्रम में पशु-पक्षियों की सेवा के उद्देश्य से परिंडा अभियान की शुरुआत की गई है। इस पहल की जानकारी आश्रम के भक्तराज अशोक भारद्वाज ने दी। उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर खेतों व पहाड़ियों से घिरा होने के कारण बड़ी संख्या में पशु-पक्षी यहां आते हैं। इन्हें ध्यान में रखते हुए परिंडे लगाए गए हैं तथा अनाज और पानी की व्यवस्था भी की गई है।
मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं से भी अपील की जा रही है कि वे इस सेवा कार्य में योगदान दें और पक्षियों के लिए नियमित रूप से अनाज और पानी की व्यवस्था करें। महाराज ने बताया कि मंदिर के आसपास के क्षेत्रों में भी परिंडे लगाए जाएंगे, ताकि कोई पक्षी प्यासा न रहे।
अभियान को सफल बनाने में स्थानीय ग्रामीणों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। इस अवसर पर शोकगिरी, भोपाराम, दीपसिंह, गजेंद्र सिंह जोधा, देवाराम मीणा, पताराम मेघवाल, पुनाराम मेघवाल, धीरूभाई भावरी और शिवा भारद्वाज सहित कई सेवाभावी लोग मौजूद रहे।