खेलब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

पाली : कलबी प्रीमियर लीग सीज़न-2, शानदार मुकाबलों में आंजना स्टार्स की धमाकेदार जीत, सेमीफाइनल की तस्वीर हुई साफ

पाली : बांगड़ स्कूल मैदान पर जारी कलबी प्रीमियर लीग सीजन-2 के चौथे दिन रोमांचक मुकाबलों की श्रृंखला देखने को मिली। कुल चार लीग मैच और एक एलिमिनेटर मुकाबला खेला गया, जिसमें दर्शकों को भरपूर क्रिकेटिंग एक्शन देखने को मिला।

पहला मुकाबला आहोर फाइटर और एम डी बुल्स के बीच हुआ, जिसमें आहोर फाइटर ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 6 विकेट पर 88 रन बनाए। जवाब में एम.डी. बुल्स की टीम 73 रन पर सिमट गई और आहोर फाइटर ने 15 रन से जीत दर्ज की।

दूसरा मुकाबला चैण्डा ब्लास्टर्स और सिराणा स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया। सिराणा स्ट्राइकर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यह मुकाबला 6 विकेट से अपने नाम किया। तीसरे मुकाबले में आंजना स्टार्स ने केसरी किंग को 50 रन से पराजित कर एकतरफा जीत हासिल की।

चौथा मुकाबला अर्बुदा वॉरियर्स और मालेश्वर टाइटंस के बीच खेला गया, जिसमें मालेश्वर टाइटंस ने 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। ग्रुप-ए से आहोर फाइटर और कम्युनिटी सुपर किंग्स, जबकि ग्रुप-बी से आंजना स्टार्स और मालेश्वर टाइटंस ने सेमीफाइनल में जगह बनाई।

आंजना स्टार्स और आहोर फाइटर के बीच खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में आंजना स्टार्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी। आहोर फाइटर ने 10 ओवर में 7 विकेट पर 57 रन बनाए। जवाब में आंजना स्टार्स ने मात्र 4.4 ओवर में 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। ‘मैन ऑफ द मैच’ बने राकेश पटेल, जिन्होंने गेंदबाज़ी में 3 विकेट लिए और 14 गेंदों में 28 रनों की तूफानी पारी खेली।

भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील जी भंडारी रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. शेषाराम जी पटेल, बीसीएम ग्रुप के डायरेक्टर मगराज जी जैन तथा भाजपा जिला उपाध्यक्ष नारायण कुमावत उपस्थित रहे।

इस आयोजन को सफल बनाने में कानाराम पटेल (बलदो की ढाणी), मांगीलाल पटेल, गणपत पटेल, बिन चौधरी, प्रशांत पटेल, राज चौधरी, महेंद्र पटेल, नितेश पटेल, गेनाराम पटेल, रवि, दीपक, प्रकाश पटेल, हेमंत पटेल आदि ने विभिन्न व्यवस्थाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Rajasthan Today

Related Articles

Back to top button