खेलराजस्थानराज्य

पाली की बेटी मिताली सिंह राठौड़ को रोलर स्केटिंग में शानदार उपलब्धि पर पुलिस दिवस पर किया गया सम्मानित

पाली : राज्य स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन कर पाली जिले का नाम रोशन करने वाली अंडर-17 खिलाड़ी मिताली सिंह राठौड़ को राजस्थान पुलिस दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया। यह सम्मान पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट द्वारा पुलिस लाइन, पाली में आयोजित कार्यक्रम में प्रदान किया गया।

पाली जिला रोलर स्केटिंग संघ के अध्यक्ष आनंद कवाड़ और मुख्य सचिव अजय शर्मा ने जानकारी दी कि मिताली सिंह राठौड़, अमृत कंवर की सुपुत्री हैं और बीते चार वर्षों में जिला स्तर की प्रतियोगिताओं में 6 स्वर्ण पदक और 2 कांस्य पदक अपने नाम कर चुकी हैं। उनकी इस उपलब्धि ने पाली जिले को राज्य स्तर पर गौरवान्वित किया है।

पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने इस अवसर पर कहा कि पाली की बेटियों को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनकर आत्मनिर्भर होना चाहिए और खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने उम्मीद जताई कि पाली की बेटियां भविष्य में भी राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन करती रहेंगी।

Rajasthan Today

Related Articles

Back to top button