ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्यशिक्षा

पाली : बाल विवाह के खिलाफ चला जागरूकता अभियान, बच्चों ने ली बाल विवाह मुक्त गांव की शपथ

पाली, 25 अप्रैल : अक्षय तृतीया (आखातीज) के अवसर पर महिला अधिकारिता विभाग द्वारा बाल विवाह मुक्त अभियान के अंतर्गत पाली में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान शक्ति विद्या मंदिर स्कूल के प्रांगण में विशेष सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें बाल विवाह के दुष्परिणामों और कानूनी पहलुओं पर चर्चा की गई।

कार्यक्रम में पन्नाधाय सुरक्षा एवं सम्मान केंद्र की प्रबंधक प्रियंका व्यास ने बाल विवाह को रोकने के लिए समाज की जिम्मेदारी पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यह सामाजिक बुराई बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है और इसे जड़ से खत्म करना ज़रूरी है।

छात्र-छात्राओं ने शपथ ली कि वे न केवल बाल विवाह से दूर रहेंगे, बल्कि अपने गांव को बाल विवाह मुक्त बनाने में भी सहयोग करेंगे। “बाल विवाह पर रोक लगाओ, बचपन को खिलने दो”, “बेटी पढ़ेगी, देश बढ़ेगा” जैसे नारों के माध्यम से जागरूकता फैलाई गई।

इस अवसर पर महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक भागीरथ ने बताया कि जिलेभर में बाल विवाह की रोकथाम के लिए सतत निगरानी, संवाद व जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में इन प्रयासों का सकारात्मक असर देखने को मिल रहा है। कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थी, शिक्षकगण और समुदाय के सदस्य मौजूद रहे।

Rajasthan Today

Related Articles

Back to top button