अहमदाबाद विमान हादसे में घायल हुआ सिरोही का श्रवण, गांव में फैली चिंता की लहर

सिरोही : गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को हुए भीषण विमान हादसे में राजस्थान के सिरोही जिले के कांटल गांव निवासी एमबीबीएस छात्र श्रवण कुमार भील गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के वक्त श्रवण अपने हॉस्टल के मेस में भोजन कर रहा था, तभी विमान एक रिहायशी इमारत से टकरा गया और मलबा गिरने से वह घायल हो गया।
डॉक्टरों के अनुसार श्रवण की हालत अब स्थिर है, और परिजन अहमदाबाद पहुंच चुके हैं। श्रवण के चाचा जैसाराम भील ने जानकारी दी कि अब वह खतरे से बाहर है और जल्द ही उसे अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है।
बता दें कि यह हादसा विमान के उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद तकनीकी खराबी के चलते हुआ, जिसमें अब तक 270 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में विमान के पायलट कैप्टन सुमित सभरवाल और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजयभाई रूपाणी भी शामिल हैं।
कांटल गांव में जैसे ही श्रवण के घायल होने की सूचना पहुंची, वहां शोक और चिंता का माहौल बन गया। श्रवण एक मेहनती छात्र है, जो अपने मजदूर पिता और गृहिणी मां के सपनों को पूरा करने के लिए मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है।
गांववासियों ने श्रवण के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है और पूरे हादसे को लेकर गहरा दुख जताया है। प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य जारी है, और विमान दुर्घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं।