पाली: बाली उपखंड के पीपला-कुंडाल गांवों में धरती आबा शिविर, सैकड़ों आदिवासी परिवार हुए लाभान्वित

पाली : बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत व जिला कलेक्टर एलएन मंत्री के निर्देशन में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत आज पाली जिले के बाली उपखंड के पीपला और कुंडाल गांवों में शिविरों का आयोजन हुआ।
केंद्र सरकार के 17 मंत्रालयों की योजनाओं को एक साथ ग्रामीणों तक पहुंचाने के इस अभियान के तहत आदिवासी समुदायों के सामाजिक-आर्थिक विकास और मूलभूत सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए यह शिविर लगाए जा रहे हैं।
शिविर में चिकित्सा, शिक्षा, आजीविका, राजस्व, महिला व बाल विकास, आंगनवाड़ी, पंचायत, आधार, आयुष्मान भारत, किसान सम्मान निधि, वृद्धावस्था पेंशन सहित दर्जनों योजनाओं का लाभ दिया गया।
कार्यक्रम में एसीईओ विशाल सिपा, बाली बीडीओ भोपाल सिंह जोधा, तहसीलदार जितेंद्र सिंह चंपावत, ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. हितेंद्र बागोरिया सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
शिविर से पहले लाउडस्पीकर और बैठकों के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया गया, जिसके चलते शिविरों में बड़ी संख्या में आदिवासी परिवार पहुंचे और सरकारी योजनाओं का लाभ लिया। यह अभियान 15 जून से 30 जून तक जिले की 7 पंचायत समितियों के 67 आदिवासी बाहुल्य गांवों में आयोजित किया जा रहा है।