बाली के बेरडी में संबल पखवाड़ा शिविर, गणेशाराम को मिला मकान का निःशुल्क पट्टा, चेहरे पर खिली खुशी

पाली : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के तहत बुधवार को बाली ब्लॉक की ग्राम पंचायत बेरडी में शिविर आयोजित हुआ।
शिविर में पहुंचे गणेशाराम पुत्र खंगाराराम (जाति रेबारी) ने बताया कि उनके पूर्वज पिछले सौ वर्षों से इस भूमि पर रह रहे हैं, लेकिन उनके पास मकान का कोई वैध दस्तावेज नहीं था। जैसे ही उन्हें ग्राम पंचायत में शिविर की जानकारी मिली, वे तुरंत पहुंचे।
शिविर में प्रशासन द्वारा उनकी समस्या को गंभीरता से सुनकर तत्काल निःशुल्क पट्टा प्रदान किया गया। पट्टा मिलने के बाद गणेशाराम ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, राज्य सरकार, स्थानीय प्रशासन और ग्राम पंचायत बेरडी का आभार जताते हुए कहा कि “अब मेरा भविष्य सुरक्षित हो गया है। यह मेरे जीवन का सबसे सुखद पल है।”
इस शिविर के माध्यम से यह साबित हुआ कि सरकार का लक्ष्य वास्तव में अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।