देशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

पाली : ग्रीष्मकालीन शिविर के तहत हुआ रैंप वॉक, 105 बालिकाओं ने दिखाया आत्मविश्वास और प्रतिभा

पाली। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय पाली द्वारा संचालित ग्रीष्मकालीन एवं अभिरुचि शिविर के अंतर्गत महामना उच्च माध्यमिक विद्यालय शेखावत नगर में रविवार को रैंप वॉक फैशन शो का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में 5 से 16 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की 105 बालिकाओं ने हिस्सा लिया और रंग-बिरंगे परिधानों में रैंप पर चलकर अपने आत्मविश्वास और प्रतिभा का प्रदर्शन किया। शिविर समन्वयक दीपक जावा ने बताया कि रैंप वॉक दो चरणों में हुआ, जिसमें निर्णायक मंडल में प्रज्ञा दहिया, जानकी सोलंकी, रवि आदिवाल व नीलम लक्षकार उपस्थित रहे।

विजेताओं में 5-15 वर्ष वर्ग में मानसी पुत्री राधेश्याम प्रथम और प्राविश पुत्री दिनेश सिंह राजपुरोहित द्वितीय स्थान पर रहीं। वहीं 16+ वर्ग में सोनू पुत्री रमेश जी विजेता और साक्षी कुमावत व पूजा रनरअप रहीं। 27 जून को समापन समारोह में विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।

कार्यक्रम में जयपाल सिंह चौहान, महेन्द्र सिंह राजपुरोहित, रमेश पंवार सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे। आयोजन की अगली कड़ी 23 जून को सुदर्शन स्कूल, राजेंद्र नगर में होगी।

Rajasthan Today

Related Articles

Back to top button