बाड़मेर : NCB और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, 40.7 किलो डोडा-पोस्त जब्त, पिसाई मशीन व इलेक्ट्रॉनिक कांटा बरामद
ऑपरेशन "संपोलिया" के तहत सप्लायर का सहयोगी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी की तलाश जारी

बाड़मेर : जोधपुर NCB और बाड़मेर जिले की शिव पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए नशा तस्करी से जुड़े एक गिरोह का भंडाफोड़ किया। अंबावाड़ी निवासी मुख्य सप्लायर कमल किशोर के घर से 40 किलो 710 ग्राम डोडा-पोस्त जब्त किया गया। वहीं मौके से सप्लायर का सहयोगी वीराराम गिरफ्तार हुआ है।
टीम ने मौके से इलेक्ट्रॉनिक चक्की, माप-तौल मशीन और पैकिंग में उपयोग होने वाली पॉलिथीन थैलियां भी बरामद की हैं। फिलहाल मुख्य आरोपी कमल किशोर की तलाश जारी है। पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
IG विकास कुमार के निर्देशन में चल रहे “ऑपरेशन संपोलिया” के तहत चल रही इस मुहिम में नशा सप्लायरों और अंतिम छोर तक नशा पहुंचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। शिव पुलिस के सीआई सत्यप्रकाश व NCB के एसआई धीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई को जिले में नशा नियंत्रण के लिए बड़ी सफलता माना जा रहा है।