जल संरक्षण के लिए बड़ा अभियान: पाली में ‘वंदे गंगा जल पखवाड़ा’ पोस्टर का जिला कलेक्टर ने किया विमोचन

पाली : जल संरक्षण को जनआंदोलन बनाने की दिशा में पाली जिले में सोमवार को एक अहम पहल की गई। जिला कलेक्टर एल.एन. मंत्री ने ‘वंदे गंगा जल संरक्षण जल अभियान’ के तहत 5 जून से 20 जून तक चलने वाले विशेष अभियान के प्रचार-प्रसार के लिए 1750 ई-मित्र केंद्रों और 250 सरकारी कार्यालयों में पोस्टर वितरण की शुरुआत की।
विमोचन कार्यक्रम में कलेक्टर मंत्री ने कहा कि “राज्य सरकार की मंशा है कि इस मानसून की हर एक बूंद पानी को संरक्षित किया जाए। इसके लिए जागरूकता ही सबसे प्रभावी माध्यम है।” उन्होंने बताया कि इन पोस्टरों के जरिए गांवों व शहरों के जल स्रोतों, नदियों, धाराओं और तालाबों की सफाई, संरक्षण और पूजन जैसे कार्यक्रमों की सूचना दी जाएगी, ताकि जन-जन तक अभियान की भावना और उद्देश्य पहुंच सके। वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान के तहत प्रमुख रूप से वर्षा जल संग्रहण, पारंपरिक जल स्रोतों का रखरखाव, जल चेतना रैलियां, स्वच्छता अभियान, जल संरचनाओं का लोकार्पण एवं शुभारंभ जैसी गतिविधियाँ आयोजित होंगी।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. बजरंग सिंह, अश्विनी के. पंवार, प्रशिक्षु आईएएस बिरजू लाल, यूआईटी सचिव डॉ. पूजा सक्सेना, आईटी विभाग के संयुक्त निदेशक राजेश चौधरी और सहायक निदेशक सोहनलाल भाटी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।