CEC ज्ञानेश कुमार ने स्टॉकहोम में इंटरनेशनल IDEA सम्मेलन के दौरान 12 देशों के चुनाव प्रमुखों से की द्विपक्षीय बैठकें

नई दिल्ली : भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार ने स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में आयोजित इंटरनेशनल IDEA सम्मेलन (10–12 जून, 2025) में भाग लेते हुए दुनियाभर के चुनाव प्रबंधन निकायों (EMBs) के प्रमुखों से द्विपक्षीय बैठकें कीं। इन बैठकों का उद्देश्य भारत के चुनावी अनुभव, पारदर्शिता और लोकतांत्रिक प्रणाली में नवाचारों को साझा कर वैश्विक चुनाव सहयोग को मजबूत करना रहा।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने अपने संवाद में भारत के चुनाव प्रबंधन मॉडल की सराहना की और चुनाव सुधारों को लेकर भारत की प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों से चुनावों की पारदर्शिता, समावेशिता और तकनीकी सशक्तिकरण जैसे विषयों पर विचार-विमर्श किया।
उद्घाटन सत्र में दिया भाषण:
सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में ज्ञानेश कुमार ने “इलेक्टोरल इंटीग्रिटी” विषय पर उद्घाटन भाषण दिया, जिसमें उन्होंने भारत की लोकतांत्रिक विरासत और ईवीएम, VVPAT जैसे तकनीकी नवाचारों की जानकारी दी।
द्विपक्षीय बैठकों में शामिल प्रतिनिधि:
-
मैक्सिको – मारिसा आर्लीन पोरचास, नॉर्मा डी ला क्रूज़
-
इंडोनेशिया – मोचम्मद अफिफुद्दीन
-
मंगोलिया – पुरवे डेलगेनारन
-
दक्षिण अफ्रीका – मोसोथो साइमन मोएप्या
-
स्विट्ज़रलैंड – हांसपीटर विस्स
-
मोल्दोवा – एंजेलिका कारामन, पावेल पोस्टिका
-
लिथुआनिया – डेरियस गैजाउसकास
-
मॉरिशस – अब्दुल रहमान मोहम्मद इरफान
-
यूनाइटेड किंगडम – विजय रंगराजन
-
स्वीडन – अन्ना-कैरीन लिडहैम
-
जर्मनी – मारिजा रिंतेल
-
क्रोएशिया – द्राज़ेनको पांडेक
इस वैश्विक मंच पर भारत की सक्रिय उपस्थिति ने एक बार फिर दुनिया को यह संदेश दिया कि भारत न केवल दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, बल्कि चुनावी प्रबंधन का आदर्श मॉडल भी है।